Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी एक्सपर्ट फाउची की सलाह-भारत में कुछ हफ्तों का लगे लॉकडाउन

नई दिल्ली। अमेरिका के महामारी विशेषज्ञ एंथनी फाउची ने भारत में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कुछ सप्ताह के लॉकडाउन की सलाह दी है। फाउची ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाए जा सकने वाले तत्काल कदम के तौर पर भारत को ये सलाह दी है। फाउची ने ये सुझाव ऐसे समय पर दिया है जब भारत में हर रोज कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं।

उन्होंने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि लॉकडाउन के अलावा ऑक्सीजन, दवाओं और पीपीई किट की उपलब्धता बढ़ाना दूसरी महत्वपूर्ण आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि संकट की भयावहता के मद्देनजर, भारत को एक संकट समूह बनाना चाहिए, जो बैठकें करे और चीजों को संगठित करना शुरू करे। बता दें कि फाउची अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के मुख्य स्वास्थ्य सलाहकार भी हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close