कोरोना से जंग में भारत की बढ़ी ताकत, स्पूतनिक V पहुंचा हैदराबाद
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर हर दिन के साथ बढ़ता चला जा रहा है। इस खतरनाक वायरस की वजह से भारत में रोजाना 3 हजार से ज्यादा मौते हो रही हैं। कोरोना वायरस के इस जानलेवा वैरिएंट को रोकने के लिए केंद्र एंव राज्य सरकारों की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं।
कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के टीकाकरण अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है। अब इस वायरस के खात्मे के लिए भारत को तीसरा हथियार भी मिल गया है। रूसी वैक्सीन स्पूतनिक V की पहली खेप पहुंची भारत पहुंच गई है।
1.5 लाख डोज लेकर रूसी विमान शनिवार को करीब 4 बजे हैदराबाद में लैंड किया। आज ही देश में टीकाकरण के पहले फेज की शुरुआत हुई है, जिसे स्पूतनिक वी के आने से तेजी मिलेगी।
वैक्सीन की पहली खेप भारत पहुंचने के बाद रूसी कंपनी ने कहा, ”स्पूतनिक V वैक्सीन की पहली खेप हैदराबाद पहुंच गई है। ठीक उसी दिन जब देश ने कोरोना के खिलाफ सभी व्यस्क आबादी के टीकाकरण की मुहिम शुरू की है। आइए साथ मिलकर इस महामारी को हराएं। एकता में ताकत है।”