कोरोना ने 24 घंटों में ली 3498 की जान, 3.86 लाख से ज्यादा नए मामले
नई दिल्ली। कोरोना देशभर में रोज़ नए रिकार्ड बन रहा है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से 3498 लोगों की मौत हो गई जबकि 3.86 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 3498 ताजा मौतें दर्ज की गईं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 2,08,330 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या में देश में लगातार बढ़ती ही जा रही है। देश में कोविड-19 का सक्रिय केसलोड बढ़कर 31,70,228 हो गया है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 2,97,540 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।
3498 नई मौतों में महाराष्ट्र के 771, पंजाब के 137, छत्तीसगढ के 251, केरल के 48, कर्नाटक के 270, तमिलनाडु के 107, दिल्ली के 395, हरियाणा के 97, मध्य प्रदेश के 95, यूपी के 295, पश्चिम बंगाल के 89 और आंध्र प्रदेश के 57 लोग शामिल हैं।
देश में अब तक कुल 208330 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 67985, पंजाब से 8909, छत्तीसगढ़ से 8312, केरल से 5259, कर्नाटक से 15306, तमिलनाडु से 13933, दिल्ली से 15772, हरियाणा से 4118, मध्य प्रदेश से 5519, उत्तर प्रदेश से 12238, पश्चिम बंगाल से 11248 और आंध्र प्रदेश से 7928 मौतें हुई हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के लिए कुल 28,63,92,086 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 19,20,107 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए।