नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण का असर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया पर भी पड़ा है। कंपनी ने बढ़ते Covid-19 केसेज को देखते हुए अपने प्रोडक्शन पर रोक लगा दी है।
दोपहिया वाहन निर्माता ने गुरुवार को घोषणा की है कि कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण मौजूदा गंभीर स्थिति और इसके बाद देश के विभिन्न शहरों में लागू हुए लॉकडाउन को देखते हुए कंपनी ने अपने चारों प्लांट में उत्पादन कार्यों को कुछ समय के लिए बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा है कि 1 मई 2021 से 15 मई तक प्लांट में कामकाज बंद रहेगा।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया का हरियाणा के मानेसर, राजस्थान के तपुकरा, कर्नाटक के नरसापुरा और गुजरात के विट्ठलापुर में प्लांट है। कंपनी ने कहा है कि वह 15 मई के बाद दोबारा निर्णय लेगी कि प्रोडक्शन का काम शुरू किया जाए या नहीं।