जर्मनी की कंपनी का दावा- जून तक आ जाएगी बच्चों की कोरोना वैक्सीन
नई दिल्ली। कोरोना वायरस पूरी दुनिया में लगातार कहर बरपा रहा है। भारत समेत कई देश में इस खतरनाक वायरस से अभी भी बहुत प्रभावित हैं। कोरोना का यह नया वैरिएंट बुजुर्गों और युवाओं के साथ बच्चों को भी निशाना बना रहा है।
इस बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर एक राहर भरी खबर आई है। जल्द ही बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। जर्मनी की दवा कंपनी बायोएनटेक इस वैक्सीन पर काम कर रही है। कंपनी का कहना है कि जून के महीने तक उसकी वैक्सीन लांच कर दी जाएगी।
कंपनी का दावा है कि 12 से 15 के बच्चों को यह वैक्सीन लगाई जा सकेगी। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस मौजूदा समय में खूब तबाही मचा रहा है। देश में हर दिन रिकॉर्डतोड़ नए केस सामने आ रहे हैं।
बीते 24 घंटे में देश में 3 लाख 79 हजार केस सामने आए हैं। इसके अलावा देश में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते दिन भारत में इस वायरस की वजह से 3645 लोगों की जान चली गई।