Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
चारधाम यात्रा हुई स्थगित, कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड सरकार का फैसला
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने चारधाम की यात्रा रद्द करने का फैसला लिया है। कोरोना महामारी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में कोविड मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए चारधाम की यात्रा को स्थगित किया जाता है। केवल पुजारी ही वहां पूजा कर सकते हैं। पूरे देश के लोगों के लिए चारधाम यात्रा को अभी के लिए बंद किया जाता है।
हालांकि, मंदिरों के कपाट अपने तय समय पर खुलेंगे। सीएम रावत ने यह फैसला गुरुवार को आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद लिया। बैठक में धार्मिक मामलों के मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद थे।
सीएम रावत ने कहा, ‘बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट तय मुहूर्त पर ही खुलेंगे। वहां पुजारी नियमित पूजा अर्चना करते रहेंगे। लेकिन श्रद्धालुओं के वहां आने पर रोक लगी रहेगी।