CoWIN पोर्टल पर कोरोना वैक्सीनेशन के पहले दिन हुए 1.33 करोड़ रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली। देशभर में 18 साल की उम्र से बड़े लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पहले ही दिन जबरदस्त रिस्पांस मिला है। बुधवार को करीब 1.33 करोड़ लोगों ने कोविन वेबसाइट पर टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण कराया। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ आरएस शर्मा ने एक ट्वीट में कहा, “हमें कोविन पर एक दिन में 1.33 करोड़ रजिस्ट्रेशन मिले हैं। बुधवार को शुरू हुई इस प्रक्रिया के पहले दिन कई तरह की तकनीकी खामियां भी नजर आईं। कोविन ऐप पर बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण सर्वर भी प्रभावित हुआ था। हालांकि कुछ ही समय में इन्हें ठीक भी कर लिया गया था और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी रही।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन:
आप रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले इस ऐप या वेबसाइट पर जाकर आपको अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा। मोबाइल नंबर पर डालने पर आपको एक OTP दिया जाएगा। इस OTP को वैरिफाई कराना होगा। इसके बाद आप वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन पेज तक पहुंच जाएंगे। यहां पर आपको फोटो आईडी प्रूफ की जानकारी डालनी होगी। फोटो आईडी प्रूफ के तौर पर आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फिर पेंशन की पासबुक सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आपको आईडी प्रूफ का नंबर, अपना नाम, जेंडर और बर्थ ईयर डालना होगा। सारी जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आप पसंदीदा वैक्सीनेशन सेंटर चुन सकते हैं। यहां आपको वैक्सीनेशन डेट और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी। इसी तरह से आप आरोग्य सेतु ऐप पर भी वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।