Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशस्वास्थ्य

कोरोना: यूपी के ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने कोविड केयर फंड में दी 1 करोड़ की धनराशि

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’ ने जनपद प्रतापगढ़ की विधानसभा पट्टी के राजकीय चिकित्सालयों में ऑक्सीजन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था के लिए कोविड केयर फण्ड में अपने विधायक निधि से एक करोड़ रूपये की धनराशि दी है।

इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ को आज 27 अप्रैल, 2021 को पत्र लिखकर अग्रेतर कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की है।

राजेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि मौजूदा समय में कोरोना महामारी के दूसरे चरण के प्रकोप से पूरा देश ग्रसित है। राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा उपचार के लिए हर स्तर पर समुचित व्यवस्था करायी जा रही है।

इस महामारी से लोगों की जान बचाने के लिए अत्यधिक संसाधन एवं धन की अवश्यकता है। इसको दृष्टिगत रखते हुए यह एक करोड़ रूपये की धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close