हरिद्वार महाकुंभ के आखिरी शाही स्नान में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
देहरादून: हरिद्वार कुंभ के चैत्र पूर्णिमा के आखिरी शाही स्नान पर श्रद्धालु हर की पैड़ी पर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगायी । गंगा पूजन करने के बाद वह दान पुण्य कर लाभ भी प्राप्त किये। श्रद्धालु गंगा स्नान कर घाट पर स्थित मंदिरों में पूजा अर्चना कर पुण्य की कामना मां गंगा और अपने आराध्य देवी देवताओं से कर रहे हैं। साथ ही भगवान से कोरोना महामारी के खात्मे की भी प्रार्थना कर रहे हैं। जिससे लोगों का जीवन सुरक्षित, स्वस्थ और सुखमय बन सके।
कोरोना संक्रमण के चलते हरकी पैड़ी सहित सभी गंगा घाटों पर अपेक्षाकृत भीड़ काफी कम है। हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर सुबह नौ बजे तक आम श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। इसके बाद इसे अखाड़ों के संत महात्माओं के निमित्त स्नान के लिए आरक्षित किया गया।
शाही स्नान सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा ने किया । उसके बाद अन्य संन्यासी अखाड़े ने किया । संन्यासी अखाड़ों ने शाही स्नान के लिए अधिकतम 100 संत महात्माओं के ही जाने की घोषणा की थी। कोविड संक्रमण के चलते संन्यासी अखाड़ों ने अंतिम शाही स्नान पूर्णिमा को सीमित संख्या में स्नान करने की घोषणा की थी।