सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली में 18+ को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि 1 मई से 18 साल से ऊपर वालों को भी फ्री में वैक्सीन लगाई जाएगी। दिल्ली इसके साथ ही उन राज्यों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जहां लोगों को मुफ्त में कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
बता दे, केंद्र सरकार ने एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का भी टीकाकरण शुरू करने का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले के बाद कई राज्यों ने अपने यहां 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए मुफ्त टीका की घोषणा की है। केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 टीकों की कीमत एक ही होनी चाहिए और उन्होंने केंद्र से कीमतें कम करने की अपील की। उन्होंने टीका उत्पादकों से कीमतें कम करने की अपील करते हुए कहा कि यह मानवता की मदद करने का समय है लाभ कमाने का नहीं।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,933 नए मामले सामने आए तथा 350 और लोगों की इस घातक बीमारी से मौत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर 30.21 प्रतिशत है।