Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड: पिछले 3 दिनों से लगातार होती बर्फ़बारी से चमोली में कड़ाके की ठंड, चार फीट ताजी बर्फ जमी

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से चमोली जिले में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। बदरीनाथ धाम में चार फीट और हेमकुंड साहिब में लगभग पांच फीट ताजी बर्फ जम गई है। चमोली जनपद से लगे भारत-चीन सीमा क्षेत्र सुमना में सीमा सड़क संगठन के कैंप के समीप ग्लेशियर टूटकर मलारी-सुमना सड़क पर आ गया है। सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने इसकी पुष्टि की है।

बदरीनाथ धाम में जबरदस्त बर्फबारी हुई है। धाम में जहां नजर दौड़ रही है, वहीं बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। सीमा सड़क संगठन की ओर से बदरीनाथ हाईवे से बर्फ हटाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। बदरीनाथ धाम में पहुंचे नगर पंचायत और देवस्थानम बोर्ड के सदस्य भी धाम में साफ-सफाई और अन्य यात्रा व्यवस्थाओं को नहीं जुटा पा रहे हैं। धाम में कड़ाके की ठंड के चलते कर्मचारी भी अपने कमरों में दुबके हुए हैं।

वहीं, हेमकुंड साहिब क्षेत्र में भी जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। यात्रा के मुख्य पड़ाव घांघरिया में भी करीब दो फीट तक बर्फ जम गई है। हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि बर्फबारी से यात्रा तैयारियां प्रभावित हुई हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close