Main Slideतकनीकीव्यापार

XIAOMI ने भारत में लॉन्च किया Mi 11 Ultra, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: Xiaomi ने भारत में Mi 11 Ultra लॉन्च कर दिया है। Mi 11 Ultra की भारत में कीमत 70, 000 रुपये के आस-पास हो सकती है। डिवाइस में 50MP कैमरा, Snapdragon 888 प्रोसेसर सहित लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं।

इस स्मार्टफोन में अब तक का सबसे बड़ा कैमरा सेंसर भी देखने को मिलता है और पीछे की तरफ सेकेंड्री डिस्प्ले भी है। फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है और 5x पेरीस्कोप लेंस है। Mi 11 Ultra में 6.81-इंच 2K WQHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 3,200 × 1,440 पिक्सल है।

प्रोटेक्शन के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है. ये फोन एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी ने एमआई 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 48MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। जबकि इसके फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो शाओमी के इस फोन में 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.1, GPS, NFC और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। फोन में 5000mAh की बैटरी, 67W की वायर और वायरलेस चार्जिंग और 10W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग मिलती है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close