कोरोना से जंग में लखनऊ का हाल बेहाल, ऑक्सीजन के लिए परिजनों की लम्बी कतार
लखनऊ: उत्तरप्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। यूपी की राजधानी लखनऊ में इस महामारी ने हड़कंप मचा रखा है। आलम यह है कि लखनऊ में शायद ही कोई परिवार ऐसा होगा जो इस वायरस की मार से बचा होगा। लगातार बढ़ते संक्रमितों की संख्या ने खस्ता स्वास्थ व्यवस्था की पोल खोल दी है। शहर के बड़े-बड़े अस्पतालों के डॉक्टर भी इस वक्त बेबस से नजर आ रहे हैं।
राजधानी में ऑक्सीजन सिलिंडर को लेकर मारामारी हो रही है। तालकटोरा के पास ऑक्सीजन रिफिलिंग सेंटर पर आम लोगों की भारी भीड़ है। यहां लोग दूर-दूर से ऑक्सीजन का सिलेंडर भरवाने आए हैं, क्योंकि अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत है और परिजनों को मरीजों के लिए खुद ही ऑक्सीजन लाना पड़ रहा है।
लखनऊ के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन ना होने के कारण मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है और इलाज के लिए तड़पना पड़ रहा है।कई अस्पतालों में किल्लत के बाद मरीजों के परिजनों के सामने कोई रास्ता नहीं बचा है, यही वजह है कि परिजन इधर से उधर सिर्फ ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए दौड़ रहे हैं। लोगों की बेबसी का यह आलम देख कर हर किसी के आँख से आंसू छलक रहे हैं। लोग एक-एक सांस के लिए मर रहे हैं।
फिलहाल, लखनऊ में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए अब तीन ऑक्सीजन कैप्सूल को भेजा जाएगा इन कैप्सूल को मालगाड़ी के जरिए भेजा जाना है।