Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय
पीएम मोदी आज रात 8.45 पर करेंगे देश को संबोधित, कोरोना संकट पर करेंगे बात
नई दिल्ली। देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8:45 बजे देशवासियों को संबोधित करने जा रहे हैं। कोरोना महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे।
इससे पहले उन्होंने आज कोरोना वैक्सीन निर्माताओं के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सभी से अपनी वैक्सीन उत्पादन क्षमता को बढ़ाने का आग्रह किया। ताकि जल्द से जल्द लोगों का टीकाकरण हो सके।
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू रफ्तार से लोगों को संक्रमित कर रही है। इस खतरनाक वायरस से रोज लाखों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 2 लाख 59 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं।