पाकिस्तान की धार्मिक पार्टी TLP ने लाहौर में भड़काए दंगे, 5 पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक
नई दिल्ली: पाकिस्तान में बृहस्पतिवार को प्रतिबंधित हुए धार्मिक संगठन तहरीक एलबैक पाकिस्तान ने लाहौर में दंगे भड़का दिए हैं। इस इस्लामिक कट्टरपंथी गुट ने बैन होने के बाद पुरे लाहौर में आतंक मचा दिया। पुलिस की माने तो उसके कार्यकर्ताओं ने हमला कर पांच पुलिस वालों को बंधक बनाया। बंधक पुलिसवालों में एक डीएसपी शामिल हैं, जिनकी बुरी तरह पिटाई की गई। पुलिस की कार्रवाई में तीन लोग मारे गए और सैकड़ों लोग घायल हैं।
बता दें, दंगाई लाहौर में मौजूद 50 हजार लीटर पेट्रोल भरा टैंकर भी साथ ले गए। टीएलपी के प्रवक्ता शफीक अमीन ने बयान दिया कि पुलिस ने लाहौर के कई इलाकों पर जमे उनके कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की, जिससे हिंसा हुई। यहां के यतीमखाना चौक पर एक हफ्ते से प्रदर्शनकारी बने हुए हैं। शफीक ने कहा कि मृतकों को तभी दफनाया जाएगा जब फ्रांस के राजदूत उनका देश छोड़ेंगे।
फ़िलहाल, सरकार और टीएलपी में बातचीत नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हिंसा स्वीकार्य नहीं है, लेकिन हमें शांति और जीवित रहने के लिए ऐसे कदम उठाने पड़े हैं जिनके लिए हम मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं।