दिल्ली: लॉकडाउन का ऐलान होते ही शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़, लाइन में खड़े दिखे लोग
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण का विकराल रूप देख सीएम अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में अगले हफ्ते के सोमवार की सुबह तक लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से शराब के ठेकों पर लम्बी लाइन लग गयी है। कुछ दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आईं। इसबार भी नजारा वैसा ही है जैसा पिछली बार लॉकडाउन के बाद शराब की दुकानें खोलने पर हुआ था।
बता दें, दिल्ली के खान मार्केट स्थित शराब की इस दुकान के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा थे। सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में तो जैसे इन लोगों को पता ही नहीं था या शायद शराब लेने की कुछ ज्यादा ही जल्दी थी। दरअसल, दिल्ली सरकार ने 6 दिन का लॉकडाउन किया है। ऐसे में लोग उसी हिसाब से शराब का स्टॉक खरीद कर ले जा रहे हैं।
दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी क्षेत्र से जुड़े लोगों को ही छूट रहेगी। वहीं, सिर्फ मेडिकल, फल, सब्जी, दूध की डेयरी या किराना सामान से जुड़ी जुड़ी दुकानें ही खुल सकेंगी। यही कारण है कि दिल्ली के कई बाजारों में अभी से ही पैनिक बाइंग शुरू हो गई है।