यूपी में बेकाबू होती कोरोना की रफ़्तार, बीते 24 घंटे में 30,596 नए पॉजिटिव मरीज
लखनऊ: उत्तरप्रदेश में कोरोना हर दिन के साथ और घातक होता जा रहा है। बढ़ते संक्रमण के साथ राज्य की स्वास्थ व्यवस्था चरमरा गई है। प्रदेश में ना समय पर एम्बुलेंस पहुंच पा रही है, ना ऑक्सीजन उपलब्ध हो पा रहा है और नाही बेड मिल पा रहा है। पिछले 24 घंटे में वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 30,596 रिकॉर्ड की गई है। साथ ही, 129 लोगों की मौत हो गई है।
बता दें, एक दिन में वायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या राजधानी लखनऊ में 5,551 दर्ज की गई है, जबकि 22 मरीजों की मौत हो गई। इसी अवधि में वाराणसी में 2,011, कानपुर नगर में 1,839 और प्रयागराज में 1,711 नए मरीज सामने आए। वहीं प्रयागराज में 15, वाराणसी में 10 और कानपुर नगर में आठ मरीजों की मौत हो गई।
यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में संक्रमण को तेजी से बढ़ता देख महानगरों के साथ-साथ छोटे जिलों में भी 200 बेड के कोविड अस्पतालों को जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए गए हैं।