कोरोना के चलते स्थगित हुई JEE Main 2021 की परीक्षाएं, NTA जल्द करेगा नई तारीखों का ऐलान
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए 27 से 30 अप्रैल तक होने वाली इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स को स्थगित कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने बयान में कहा कि कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को देखते हुए JEE की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्द ही एजेंसी द्वारा किया जाएगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर जानकारी दी, ‘कोरोना की स्थिति को देखते हुए मैंने NTA को JEE (Main) 2021 के अप्रैल सेशन को स्थगित करने की सलाह दी। मैं फिर से कहना चाहता हूं कि स्टूडेंट्स की सुरक्षा और उनका एकेडमिक करियर शिक्षा मंत्रालय की प्रमुख जिम्मेदारी है।’
किसी भी अपडेट्स के लिए एनटीए की ऑफिसियल वेबवसाइट https://nta.ac.in और https://jeemain.nta.nic.in पर जाकर चैक कर सकते हैं। यदि उम्मीवारों के मन में जेईई मेन के संबंध में किसी तरह के सवाल हैं तो वो 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं।