पीएम मोदी का दीदी पर हमला, कहा- 2 मई को बंगाल की जनता देगी उनको भूतपूर्व सीएम का प्रमाणपत्र
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में बंपर वोटिंग हुई। शाम पांच बजे तक 78 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया। इस बिच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आसन सोल में रैली के दौरान ममता बनर्जी पर जमकर बरसे।
बता दें, रविवार को आसनसोल में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी खंड-खंड हो चुकी है और दीदी के पास अब सिर्फ 15 दिन बचे हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता ने इस बार ‘दीदी’ को ‘भूतपूर्व मुख्यमंत्री’ का प्रमाणपत्र देने का मन बना लिया है। दो मई को बंगाल की जनता ममता दीदी को भूतपूर्व मुख्यमंत्री का प्रमाणपत्र देगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दीदी, आप जितनी चाहे साजिशें कर लीजिए, जितनी चाहे कोशिशें कर लीजिए। इस बार आपकी साजिश बंगाल के लोग खुद ही नाकाम कर रहे हैं। अब बंगाल के लोग आपको हमेशा के लिए एक ऐसा सर्टिफिकेट देने वाले हैं, जिसे आप आराम से संभाल कर रख सकती हैं। बंगाल की जनता दो मई को भूतपूर्व मुख्यमंत्री का सर्टिफिकेट देगी।