Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयस्वास्थ्य

WHO ने कहा – दुनिया में पहले से दोगुनी हुई कोरोना संक्रमण की रफ़्तार

नई दिल्ली: डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेबरेसस ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि संक्रमण की दर उच्चतम होती जा रही है। उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के बढ़ते नए मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। दुनिया में जिस दर से नए मामले बढ़ रह हैं, वह चिंताजनक है।

पिछले दो महीने के दौरान नए मामलों की साप्ताहिक वृद्धि दर तकरीबन दोगुनी हो गई है। पिछले हफ्ते विश्व में 45 लाख से ज्यादा नए मामले पाए गए थे। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेबरेसस ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि संक्रमण की दर उच्चतम होती जा रही है।

उन्होंने पापुआ न्यू गिनी का उदाहरण देते हुए कहा कि अभी तक जिन देशों में कोरोना का प्रकोप कम था, उन जगहों पर भी संक्रमण में तेज वृद्धि हो रही है। पापुआ न्यू गिनी में इस साल की शुरुआत तक 900 से भी कम संक्रमित मिले थे और महज नौ पीड़ितों की मौत हुई थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close