Main Slideप्रदेशराजनीति

बीजेपी पर फिर भड़की दीदी, कहा- 5 महीने से कोरोना नहीं था, भाजपा ने फैलाई महामारी

कोलकाता: कोरोना वायरस के घातक रूप लेने के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बचे चरणों को लेकर आयोग ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बीच टीएमसी प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को आड़े हाथ ले लिया और उस पर राज्य में कोरोना फैलाने का गंभीर आरोप लगाया।

ममता बनर्जी नौपाड़ा में चुनावी रैली कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच महीने से कोई कोरोना नहीं था। लेकिन, भाजपा बाहर से लोगों को लाई और उनका कोरोना टेस्ट तक नहीं कराया गया। जिसकी वजह से बहार से आये लोगों ने राज्य में कोरोना महामारी को जन्म दिया।

सीएम ममता ने आगे कहा कि जो भी बाहर से आ रहे हैं, उनका टेस्ट होना चाहिए। बाहर से लोग आ रहे हैं और कोरोना फैला रहे हैं। जब हमारे लोग मरेंगे तो वो हम पर आरोप लगाएंगे

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close