कोरोना ने लिया घातक रूप, 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा पॉजिटिव मामले दर्ज
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस ने घातक रूप ले लिया है। भारत में लगातार दूसरे दिन 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किये गए हैं। साथ ही, 1185 लोगों की मौत हुई है। वायरस के इस प्रकोप से हर तरफ त्राहि-त्राहि मची है। इस महासंकट में बड़े-बड़े शहरों की स्वास्थ व्यवस्था चरमरा गयी है। अस्पतालों में ना बेड खाली है और नाहीं ऑक्सीजन मुहैया हो पा रहा है।
कोरोना वायरस की ताजा लहर कितनी घातक है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले दो दिन में ही भारत में चार लाख से अधिक केस सामने आए गए हैं और दो हजार से अधिक लोगों की मौत दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2 लाख 17 हजार 353 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आये हैं और इस दौरान 1185 लोगों की जान चली गई। इन आंकड़ों के साथ भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 42 लाख से ज्यादा हो गई है और अब तक 1 लाख 74 हजार 308 लोग इस महामारी की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।
सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं। वहीं उत्तरप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश में भी नए मामलों की संख्या निरंतर बढ़ रही है।