Clubhouse जल्द ही लॉन्च करेगा अपना एंड्राइड ऐप, सीईओ ने किया खुलासा
नई दिल्ली: Clubhouse एक ऑडियो बेस्ड सोशल ऐप है जो पिछले कुछ समय से काफी पॉपुलर हो रहा है। इस ऐप में लोग ग्रुप बना कर डिस्कशन करते हैं और यह अभी सिर्फ iOS के लिए है। इस ऐप के पॉपुलर होने की कई वजहें हैं। इनमें से एक ये भी है कि एलोन मस्क भी इस ऐप पर डिस्कशन कर चुके हैं और साथ ही, मार्क जकरबर्ग भी आ चुके हैं।
बता दें, क्लबहाउस एक एंड्रॉइड ऐप विकसित कर रहा है, जिसके जल्द ही जारी होने की उम्मीद है और कंपनी के ट्वीट के अनुसार मई तक ही उपलब्ध हो सकता है। इसके सीईओ पॉल डेविसन ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के साथ हालिया साक्षात्कार में पुष्टि की कि कंपनी का एंड्रॉइड ऐप रास्ते में है।
Clubhouse को पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था और फरवरी 2021 तक इसे 10 मिलियन लोगों ने डाउनलोड कर लिया था। इसकी जानकारी एप इंटेलिजेंस फर्म सेंसर टॉवर ने दी है। इससे पहले इसी महीने कंपनी ने मोनेटाइजेशन फीचर भी लॉन्च किया है ताकि क्रिएटर्स की कमाई हो सके।