गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं-12वीं परीक्षाएं स्थगित
जयपुर। सीबीएसई के बाद अब राजस्थान सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। कोरोना महामारी की रफ्तार को देखते हुए गहलोत सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने कक्षा आठवीं बोर्ड, नौवीं और 11वीं के विद्यार्थियों को सीधे अगली कक्षा में प्रमोट करने की घोषणा की है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने एक साक्षात्कार में बताया कि राज्य में 15 दिन बाद कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के बाद परीक्षाओं को लेकर अंतिम निर्णय किया जाएगा।
शिक्षामंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, छात्रों को उनके ‘सोशल मीडिया इंटरफेस फॉर लर्निंग एंगेजमेंट (SMILE)’, ‘SMILE 2’ और ‘आओ घर से सीखें’ कार्यक्रम के तहत किए गए मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया जाएगा। छात्रों को 15 अप्रैल को अगली क्लास के लिए प्रमोट किया जाएगा। छात्रों की अब और कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।