….तो इसलिए हार्दिक पंड्या ने नहीं की थी RCB के खिलाफ गेंदबाजी, जहीर खान ने किया खुलासा
मुंबई: टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर खिलाडी हार्दिक पंड्या ने 9 अप्रैल को MI द्वारा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेले गए आईपीएल मैच में गेंदबाजी नहीं की थी। वे कंधे की चोट से परेशाने थे। टीम को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार मिली थी। लेकिन मुंबई के क्रिकेट ऑपरेशंस के डायरेक्टर जहीर खान ने सोमवार को हार्दिक की गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया।
जहीर खान ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मंगलवार को खेले जाने वाले मैच से पहले कहा, ‘पंड्या के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उनसे गेंदबाजी नहीं कराने का फैसला लिया गया था।टीम इंडिया को इस साल कई अहम सीरीज खेलनी है।’
टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज जहीर ने आगे कहा कि हार्दिक को कंधे में लेकर थोड़ी परेशानी है। लेकिन यह ज्यादा चिंता की बात नहीं है। आप उसे जल्द ही गेंदबाजी करते हुए देखेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि वह गेंद और बल्ले के साथ अपना योगदान देगा। जहीर ने यह भी कहा कि वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कायरन पोलार्ड टीम की गेंदबाजी में छठे विकल्प हैं।