स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi 23 अप्रैल को भारत में लॉन्च करेगी Mi 11 अल्ट्रा, जानें फीचर्स
नई दिल्ली: Xiaomi 23 अप्रैल को भारत में अपनी Mi 11 सीरीज लॉन्च कर सकती है। कंपनी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने सोशल मीडिया पर इवेंट का टीजर शेयर किया है। Mi 11 Ultra की खासियत इसका कैमरा सेटअप है। हालांकि, 23 अप्रैल को भारत में Mi 11 Ultra के अलावा भी शाओमी के स्मार्टफोन लॉन्च होंगे।
बता दें, Mi 11 अल्ट्रा में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी। 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी होगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरे दिए जाएंगे।प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का होगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ गेमिंग लवर्स के लिए एड्रेनो 660 GPU दिया है। प्रोसेसर को 12GB LPDDR5 तक रैम से जोड़ा है। वहीं, इसका ऑनबोर्ड 512GB UFS 3.1 स्टोरेज है। फोन में 5,000mAh बैटरी 67W चार्जर के साथ दी है। ये वायरलेस फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। वहीं, 10W रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। साथ ही, फोन डुअल-सिम को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
Mi 11 अल्ट्रा को चीन में लॉन्च किया जा चूका है। इस स्मार्टफोन की कीमत वहां करीब 62000 रूपये है। चीन में लॉन्च किए गए मॉडल में 12GB रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।