नादिया में बीजेपी पर जमकर बरसीं ममता, कहा- काम करने वाले को वोट करेंगे या हत्यारों को ?
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को नादिया में चुनावी जनसभा के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी को हत्यारों की पार्टी बोलते हुए कहा कि आप लोग काम करने वाले को वोट करेंगे या हत्यारों को ?
सीएम ममता ने रैली को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि मैं तीन दिनों तक अस्पताल में रही। बीजेपी ने मुझे चोट पहुंचाने की कोशिश की, जिससे कि मैं घर से बाहर ही नहीं निकल सकूं। लेकिन आप लोगों के आशीर्वाद से और अपने एक पैर की बदौलत मैं काफी कुछ कर पा रही हूं।इस घटना के बाद से मैंने एक दिन की छुट्टी नहीं ली है। मैं ये सब क्यों कर रही हूं? क्या आप चाहते हैं कि बंगाल को भी गुजरात बना दिया जाए क्या आप चाहते हैं कि बंगाल, बाहर के लोगों के हाथ में दे दिया जाए।
बता दें कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृष्णानगर में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जनता के सामने किसी का अहंकार नहीं टिक पाता, लेकिन दीदी को ये बात समझ नहीं आती, आज दीदी, अपनी पार्टी के ही पोलिंग एजेंट्स को गाली देने लगी हैं।