सीएम योगी ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने का किया ऐलान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और कोचिंग सेंटरों को 30 अप्रैल तक बंद करने का ऐलान किया है। इस दौरान केवल पहले से निर्धारित परीक्षाएं ही हो सकेंगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों की बैठक के बाद यह फैसला लिया है।
बता दें, उत्तर प्रदेश में स्कूल अब अपनी इच्छा से केवल ऑनलाइन क्लासेज़ ही आयोजित कर सकते हैं और प्रैक्टिकल्स के लिए भी क्लास आयोजित नहीं कर सकेंगे। साथ ही, राजधानी लखनऊ के विद्यालयों में प्रशासनिक कार्यों हेतु स्टाफ तथा ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन हेतु अध्यापको के आने की अनुमति दे दी गयी है।
प्रदेश के प्रमुख जिलों- कानपुर, लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर में पहले ही स्कूल बंद किए जा चुके हैं।अब मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में सभी स्कूल 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। 30 अप्रैल के बाद आगे की स्थिति पर विचार कर आदेश जारी किया जाएगा।