यूपी: कई शहरों के बाद अब गोरखपुर में भी लग सकता है नाइट कर्फ्यू
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर योगी सरकार सख्त हो गई है। वायरस के फैलाव पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार कई जगहों पर नाईट कर्फ्यू लगा चुकी है। अब इस लिस्ट में गोरखपुर का नाम भी शामिल हो सकता है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सभागार में कोरोना नियंत्रण के लिए अब तक उठाए गए कदमों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने डीएम को इस बारे में आवश्यकतानुसार निर्णय लेने का निर्देश दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लगाया जा सकता है। इसके साथ विवाह समारोहों के लिए रात 10 तक ही इजाजत मिलेगी। सीएम ने कहा कि यदि कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसके सम्पर्क में आने वाले कम से कम 25 लोगों की जांच की जानी चाहिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई के भी निर्देश दिए।
बता दें कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के रिकॉर्ड 145,384 नए केस आए हैं। हालांकि 77,567 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिन संक्रमण की वजह से 798 लोगों की मौत हो गई।
इस खतरनाक वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित महाराष्ट्र राज्य है। आंकड़ों पर गौर करें तो सबसे अधिक कोरोना के नए मामले महाराष्ट्र से ही आ रहे हैं। स्वस्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के लगभग 59 हज़ार नए मामले सामने आए और 301 लोगों की मौत हो गई।