नई दिल्ली। अगर आप स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो वैश्विक प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो का नया स्मार्टफोन स्पार्क 7 एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। टेक्नो के इस फोन में बेहतरीन फीचर्स हैं।
इस फोन में आपको एक बड़ा डिस्प्ले, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी, बड़ी स्क्रीन और एआई आधारित ड्यूअल कैमरा सेटअप मिलता है। स्पार्क 7 दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। 2 जीबी प्लस 32 जीबी वैरिएंट वाले इस स्मार्टफोन की कीमत विशेष लॉन्चिग के तहत 6,999 रुपये रखी गई है। वहीं 3 जीबी प्लस 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 7,999 रुपये निर्धारित की गई है।
यह स्मार्टफोन तीन रंग विकल्प – स्प्रूस ग्रीन, मैग्नेट ब्लैक और मोर्फियस ब्लू के साथ पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एफ 2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और एडजस्टेबल ब्राइटनेस के साथ ड्यूअल फ्रंट फ्लैश भी दी गई है। स्मार्टफोन में सुरक्षित चार्ज के साथ एक बड़ी 6000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई, जिसमें आपको 41 दिनों तक का स्टैंडबाई टाइम मिलता है। इसकी बैटरी के साथ 42 घंटे का कॉलिंग टाइम, 17 घंटे की वेब ब्राउजिंग, 45 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 17 घंटे का गेम प्ले और 27 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है।