Main Slideतकनीकी

Realme C25 भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

नई दिल्ली: Realme ने अपना नया स्मार्टफोन Realme C25 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह रियलमी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जो कि वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, इसमें दो कलर ऑप्शन मौजूद है।

बता दें, कंपनी ने आज एक ऑनलाइन इवेंट के दौरान देश में Realme C25 के अलावा Realme C20 और Realme C21 को भी लॉन्च किया है। ये भी कंपनी के बजट स्मार्टफोन्स ही हैं। इनमें से Realme C25 सबसे महंगा फ़ोन इसे 6,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।

फोन की स्टोरेज 64 जीबी और 128 जीबी है, जिसके साथ माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 4G एलटीई, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। सेंसर में एंबिएंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close