आरबीआई का GDP को लेकर अनुमान, कहा 10.5 प्रतिशत हो सकता है ग्रोथ रेट
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक बुधवार को खत्म हो गई। जिसके बाद बैठक में हुए नतीजों का ऐलान RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण में बढ़ोतरी ने आर्थिक वृद्धि दर में सुधार को लेकर अनिश्चितता पैदा की है।
शशिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 10.5 फीसदी पर बरकरार रखा गया है। साथ ही, रेपो रेट 4 फीसदी और रिवर्स रेपोट रेट के 3.35 फीसदी अनुमान में भी बदलाव नहीं किया है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले चिंता जरूर पैदा करते हैं, लेकिन इकोनॉमी में सुधार हो रहा है। वैक्सिनेशन जैसे कदमों की वजह से भारत इस तरह की चुनौती से निपटने को तैयार है।
बता दें कि रिजर्व बैंक ने TLTRO योजना को छह महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है। अब यह 30 सितंबर, 2021 तक लागू रहेगी।