प्रधानमंत्री मोदी ने लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज़, ट्वीट कर दी जानकारी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर के दी है। इससे पहले उन्होंने 1 मार्च को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘आज एम्स में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली। वायरस को हराने के कुछ तरीकों में टीकाकरण भी एक तरीका है। अगर आप टीका लेने के पात्र हैं तो जल्द से जल्द टीका लगवाए। http://CoWin.gov.in पर पंजीकरण कराएं।’
कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से बैठक करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी बैठक के बाद कुछ ऐलान भी कर सकते हैं। बता दें कि वैक्सीनेशन को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में टीके नहीं भेजने का आरोप लगाया है। महाराष्ट्र के स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को बताया कि उनके राज्य में सिर्फ तीन दिन का वैक्सीन स्टाक बचा है। वैक्सीन नहीं होने के चलते टीकाकेंद्रों से लोगों को वापस भेजा जा रहा है।