Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशस्वास्थ्य

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लखनऊ में आज से लगेगा नाईट कर्फ्यू

लखनऊ: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए योगी सरकार ने लखनऊ में नाईट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है। रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक सिर्फ लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में लागु होगा। इसके साथ ही जिला मजिस्ट्रेट ने लखनऊ में तत्काल प्रभाव से दिनांक 15 अप्रैल 2021 तक समस्त सरकारी, गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान और कोचिंग संस्थान बंद करने के आदेश दिए हैं।

उत्तरप्रदेश में लखनऊ के साथ-साथ नोएडा, वाराणसी और कानपुर में भी आज(बृहस्पतिवार) से नाईट कर्फ्यू लागु रहेगा। इस दौरान नाईट शिफ्ट वाले सरकारी, अर्ध सरकारी कार्मिक और आवश्यक वस्तुओं, सेवाओं में रत निजी क्षेत्र के कार्मिकों को छूट होगी। साथ ही, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और एयरपोर्ट पर आने जाने वाले लोग अपना टिकट दिखा कर आ जा सकेंगे। हर प्रकार की मालवाहक गाड़ियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबन्ध नहीं होगा।

बता दें, बुधवार को लखनऊ में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 1,333 नए केस सामने आये थे जिसके बाद से हालात बेकाबू होता देख नाईट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close