बढ़ते कोरोना के चलते रायपुर में लगा 11 दिन का कम्पलीट लॉकडाउन
रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर में बढ़ते कोरोना को देखते हुए कम्पलीट लॉकडाउन लगा दिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने यह फैसला आज चौबीस घंटे में 2 हजार 821 पॉजिटिव मरीज आने के बाद लिया है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने 9 से 19 अप्रैल तक रायपुर में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है। इस दौरान रायपुर की सभी सीमाएं सील रहेंगी और केवल जरुरी सामानों की ही दुकाने खोली जाएंगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संक्रमण के खतरे को बढ़ता देख कर अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था करने को कहा है। साथ ही, उन्होंने राज्य में वैक्सीनेशन को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए हैं और कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ाने के लिए भी आदेश दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें और कोविड गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन करें। बघेल ने कहा कि पिछले वर्ष जिस तरह से समाज के सभी तबकों के सहयोग से कोरोना संक्रमण को रोकने में कामयाबी मिली थी, उसी तरह के सक्रिय सहयोग की अभी जरूरत है।