सीएम तीरथ की फिर फिसली जुबान, विडिओ वायरल
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जब से सीएम की कुर्सी पर विराजमान हुए हैं तभी से ही सुर्ख़ियों में बने हैं। अब उनका एक और विडिओ वायरल हो रहा है जिसमें वह कुम्भ को लेकर गलत जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं।
तीरथ सिंह रावत मंगलवार को हरिद्वार कुम्भ में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि कुम्भ बनारस में भी आयोजित होता है और महाकुम्भ 12 सालों में एक बार आता है। हर साल नहीं आता है। साथ ही विडिओ में वह आगे बोलते हुए दिख रहे हैं कि मेले जगह-जगह होते हैं, कहीं भी हो सकते हैं, लेकिन कुंभ हरिद्वार में ही होता है। 12 साल में होता है, बनारस में होता है, उज्जैन में होता है। इसीलिए यह भव्य दिव्य होना चाहिए।
सीएम तीरथ के इस बयान के बाद से लोग उनके ज्ञान पर सवाल उठा रहे हैं और साथ ही उनका मजाक भी बना रहे हैं। इसके पहले भी वह फटी जीन्स के मामले में विवादों से घिर चुके हैं।