Main Slideराष्ट्रीयस्वास्थ्य
कोरोना ने एक बार फिर तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1 लाख 15 हजार नए केस दर्ज
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस ने भयावह रूप ले लिया है। लगातार बढ़ते पॉजिटिव मरीजों की संख्या ने हर किसी को चिंता में डाल दिया है। 24 घंटे में वायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या 1 लाख 15 हजार दर्ज की गयी है जिसने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इससे पहले बीते रविवार को संक्रमितों की संख्या 1,03,558 रिकॉर्ड की गयी थी।
बता दें कि बीते वर्ष 2020 में सबसे ज्यादा एक दिन में आने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 97,894 ही दर्ज की गयी थी। इस बार के लगातार तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामले पिछली बार की तुलना में ज्यादा भयावह हैं। भारत एक्टिव केस के मामले में विश्व में चौथे नंबर पर पहुँच गया है।
देश में नए केसों में तेजी के साथ उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 8,38,650 हो गई, जो कुल मामलों का 6.5 फीसदी है।