Main Slideतकनीकीव्यापार

HP का 16 घंटे तक चलने वाला लैपटॉप हुआ लांच, जाने क्या है खास

नई दिल्ली: HP ने अपना नया लैपटॉप Chromebook 11a को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप को खासकर पहली से सातवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए बनाया गया है। महामारी के इस दौर में ऑनलाइन क्लासेज को बढ़ावा मिला है जिसको देखते हुए HP ने अपने इस लैपटॉप को मार्केट में उतारा है।

HP का ये नया लैपटॉप Chrome operating सिस्टम पर काम करता है। इस डिवाइस में गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस मिलता है। साथ ही, इस लैपटॉप में 11.6 इंच का एचडी आईपीएस टच डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,366×768 पिक्सल है। बच्चों को ध्यान में रखते हुए इस लैपटॉप को काफी हल्का बनाया गया है जिससे बच्चों को इसे उठाने में कोई भी दिक्कत न हो। इस लैपटॉप का वजन 1 किलोग्राम है और यह 16 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ बाजार में उतारा गया है।

बता दें, HP के इस लैपटॉप की कीमत 21,999 रुपये रखी गयी है। इस लैपटॉप में मीडियाटेक MT8183 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी स्टोरेज है, इसके अलावा गूगल वन की तरफ से 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज मिलेगी। साथ ही, कनेक्टिविटी के लिए WI-FI 5 और ब्लूटूथ वर्जन 5 दिया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close