सीबीआई जांच के आदेश के बाद गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा
मुंबई: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश के बाद अपना गृहमंत्री पद छोड़ने का फैसला लिया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने के बाद देशमुख ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी।
बता दें, मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर अनिल देशमुख पर 100 करोड़ वसूली करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद से विपक्ष लगातार देशमुख से इस्तीफे की मांग कर रहा था। सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट के आदेश के तीन घंटे के भीतर ही गृहमंत्री देशमुख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने देशमुख पर लगे आरोपों को गंभीर बताते हुए कहा कि अनिल देशमुख पर ये आरोप लगे हैं इसकी जांच के लिए पुलिस पर निर्भर नहीं रह सकते हैं। इसकी प्राथमिक और निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई की आवश्यकता है।