मोदी के ‘दीदी …ओ दीदी’ तंज पर मचा घमासान, बीजेपी का पलटवार
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी लगातार रैलियां करते हुए परिवर्तन की बात कर रहे हैं। साथ ही, हर रैली में वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दीदी कह कर सम्बोधित कर रहे हैं जिसपर अब बंगाल में विवाद छीड़ गया है। टीएमसी का आरोप है कि प्रधानमंत्री जिस लहजे में ममता को दीदी बोलते हैं वह निंदनीय है।
बंगाल सरकार में मंत्री शशि पांजा सहित तृणमूल कांग्रेस की तीन महिला नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी चुनाव रैलियों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मजाक उड़ाते हैं। वह मजाकिया लहजे में उन्हें दीदी कहकर उनका अपमान करते हैं। इसके साथ ही TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने भी कड़े शब्दों में पीएम की निंदा करते हुए कहा कि बंगाल में जो लड़के जिनको ‘रौकेर छेले’ कहा जाता है जो सड़क किनारे बैठकर आती-जाती हर महिला को ‘दीदी ए दीदी’ कहकर पुकारते हैं प्रधानमंत्री भी वही कर रहे हैं।
टीएमसी के इन आरोपों पर बीजेपी के राष्ट्रीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार करते हुए कहा कि टीएमसी अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है, इसी वजह से ऐसे आरोपों को लगा रही है।