पाकिस्तान ने फिर मारी पलटी, कहा- भारत के साथ व्यापार संभव नहीं
नई दिल्ली: पाकिस्तान हर बार की तरह इस बार भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसने हाल ही में हुए भारत के साथ व्यापार के फैसले पर एक दिन बाद ही यू- टर्न ले लिया है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने मंत्रिमंडल के खास सलाहकारों से चर्चा करने के बाद कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए भारत के साथ व्यापार संभव नही है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि जरुरत वाली चींजो जैसे कि कपास और चीनी की व्यवस्था किसी और देश से की जाए।
बता दें कि इकोनॉमिक कोर्डिनेशन कमेटी ने वर्ल्ड मार्केट में रिसर्च के बाद पाकिस्तान कैबिनेट में एक प्रेजेंटेशन दिखाया था जिसमें कच्चे माल के लिए भारत को सबसे बढि़या और सस्ता विकल्प बताया गया था। जिसके बाद इमरान खान ने मंत्रिमंडल से बैठक के बाद भारत से चीनी और कपास के आयात की अनुमति दी थी। लेकिन, एक दिन बाद ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पलटी मारते हुए कहा कि भारत से तबतक व्यापार संभव नहीं है जबतक हिंदुस्तान 370 नहीं हटा देता।