छत्तीसगढ़: नक्सलियों के हमले में 22 जवान शहीद, राकेट लांचर और LMG का किया इस्तेमाल
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए। इसके साथ ही 31 जवान घायल भी बताये जा रहे हैं। शनिवार को बीजापुर में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए इस ऑपरेशन में नक्सलियों के साथ नौ घंटे तक मुठभेड़ हुई थी। राज्य के डीजीपी डीएम अवस्थी ने इस बात की पुष्टि की है और साथ ही बताया है कि सीआरपीएफ का एक जवान अब भी लापता है।
शनिवार को इस हमले में नक्सलियों ने देसी रॉकेट लॉन्चर और एलएमजी का इस्तेमाल किया था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है।
बता दें कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की सबसे मजबूत गढ़ बीजापुर में यह ऑपरेशन चलाया था। नक्सलियों के विरुद्ध अभियान नक्सलियों के सबसे बड़े पीपुल्स लिबरेशन ग्रुप आर्मी प्लाटून वन (PLGA 1) में से एक हिडमा के गढ़ में था।