यूपी में कहीं से चुनाव लड़ लें ममता, हार मिलेगी: केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की रैली में कहा कि चुनाव परिणाम को भांपकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी हार मान चुकी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नंदीग्राम में अपनी हार देख ममता किसी और सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने पीएम मोदी पर जमकर पलटवार किया है। तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा हां मिस्टर प्रधानमंत्री, वो (ममता) लड़ेंगी और वह वाराणसी की सीट होगी! अपने हथियार तैयार कर लें।’
वहीं ममता के यूपी से अगला लोकसभा चुनाव लड़ने की ख़बरों के बीच उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ममता बनर्जी इस राज्य में कहीं से भी चुनाव लड़ लें, उन्हें पराजय ही मिलेगी। मौर्य अधिकारियों के साथ बैठक के लिए वाराणसी आये हुए थे।
संवाददाताओं ने उनसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनाव लड़ने की चुनौती के बारे में सवाल किया था। मौर्य ने दावा किया कि ममता वाराणसी ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं से भी चुनाव लड़ेंगी तो भी उनकी हार ही होगी।