कोविड महामारी के कारण MPPSC की परीक्षा हुई स्थगित
भोपाल: देश भर में फैले कोरोना ने फिर से अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिसको देखते हुए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया गया है। MPPSC की यह परीक्षा 11 अप्रैल को होने वाली थी लेकिन बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे टाल दिया गया है।
मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से रोजाना 2 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। जिसको देखते हुए अभ्यर्थी 11 अप्रैल को होने वाली इस MPPSC की परीक्षा को टालने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इसे टालने का फैसला करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तारीख आगे बढ़ाई गई है। अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए सभी परिस्थितियों का आकलन करने के बाद ही परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना के कारण 15 अप्रैल तक स्कूल कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है. इसके अलावा छह अप्रैल को होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पहले ही रद्द की जा चुकी है।