Main Slideराष्ट्रीयस्वास्थ्य

कोरोना ने लिया विकराल रूप, 24 घंटे में 72 हजार नए मरीज

नई दिल्लीः देश में कोरोना ने एक बार फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटों में 72 हजार 330 नए मरीजों की संख्या सामने आयी है और साथ ही, मरने वालों की संख्या 459 दर्ज की गई है। 172 दिन बाद पहली बार इतने ज्यादा कोरोना के मामले रिकॉर्ड किए गए हैं।

बता दें, देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश में नए मरीजों की संख्या दर्ज की जा रही है। अकेले महाराष्ट्र में ही बीते 24 घंटो में 39,544 पॉजिटिव मामले रिकॉर्ड किए गए।

लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों ने केंद्र सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है। जिसके चलते आज से टीकाकरण अभियान को और ज्यादा बढ़ाया जाएगा। आज यानी 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी और जल्द ही और लोगों का भी नंबर आ सकता है।

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 94 फीसदी से ज्यादा है और साथ ही, एक्टिव केस बढ़कर 4.55 फीसदी हो गया है। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 5वां स्थान है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close