नई दिल्ली। ट्रेन में हाल ही में आग लगने की घटनाओं को देखते हुए अब रेलवे रात के समय में यात्रियों को मोबाइल फोन और लैपटॉप चार्जिंग करने पर रोक लगाने पर विचार कर रहा है।
रेलवे के सीनियर अधिकारियों के अनुसार, रात में ट्रेनों में मोबाइल चार्ज करने की सुविधा को बंद करने के फैसले को एहतियाती कदम बताया जा रहा है। एक रिपोर्ट में रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चार्ज करने के लिए उपयोग किए जाने वाले प्वाइंट्स को रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रखा जाएगा।
बता दें कि 13 मार्च को दिल्ली देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आ लग गई थी। इसके कुछ ही दिनों बाद रांची स्टेशन पर एक मालगाड़ी के इंजन में भी आग लगने की घटना सामने आई थी। माना जा रहा है कि आग लगने की घटनाओं के पीछे एक वजह यह भी है। इसलिए रेलवे ये कदम उठाने पर विचार कर रहा है।