जरुरी खबर: कल से अमान्य हो जाएंगे सात सरकारी बैंकों के चेकबुक और पासबुक
नई दिल्ली :कल से देश के सात सरकारी बैंकों की पुरानी चेकबुक और पासबुक इनवैलिड हो जाएंगे और आप अपनी पुरानी चेकबुक से किसी तरह का पेमेंट नहीं कर पाएंगे। बता दें कि देश के सात सरकारी बैंको को दूसरे बैंकों में मर्ज किया गया है जिसकी वजह से खाताधारकों के IFSC कोड में बदलाव हुआ है। इसीलिए, 1 अप्रैल 2021 से बैंकिंग सिस्टम पुराने चेक को अमान्य कर देगा। इन सभी बैंकों के ग्राहक तुरंत अपनी शाखा में जाकर नए चेक बुक के लिए आवेदन करें।
ये सात बैंक हैं-
देना बैंक
विजया बैंक
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
इलाहाबाद बैंक
आंध्रा बैंक
कॉर्पोरेशन बैंक
बता दें, सिंडिकेट बैंक को भी केनरा बैंक में मिला दिया गया है। लेकिन, केनरा बैंक ने कहा है कि सिंडिकेट बैंक की मौजूदा चेक बुक 30 जून 2021 तक मान्य रहेंगी। इसीलिए, इस बैंक के ग्राहकों को थोड़ी रहत मिल गई है।