कोरोना वैक्सीनेशन के लिए दी जाए सरकारी और प्राइवेट कर्मियों को छुट्टी : सीएम योगी
लखनऊ :उत्तरप्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अहम फैसला लिया है। सीएम योगी ने कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान को तेजी से बढाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को वैक्सीनेशन के लिए अवकाश देने का भी आदेश दिया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के मद्देनजर प्रदेश में पूरी सतर्कता बरतने के लिए भी लोगों से आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना जांच का कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि संदिग्ध मरीजों की आरटीपीसीआर जांच की जाए साथ ही उन्होंने फोकस सैंपल और कांट्रैक्ट ट्रेसिंग लगातार चलाने के निर्देश दिए।
कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण ने योगी सरकार कि चिंता को बढ़ा दिया है जिसके मद्देनजर सीएम योगी ने कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को चार अप्रैल तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।