Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराष्ट्रीय

राष्ट्रपति कोविंद की बाईपास सर्जरी हुई सफल, उत्तराखंड के सीएम ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

नई दिल्ली :राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 27 मार्च से सीने में दर्द की शिकायत की वजह से AIIMS में भर्ती थे। जिसके बाद उन्हें पहले आर्मी अस्पताल में रूटिन चेकअप के लिए ले जाया गया और बाद में एम्स में भर्ती किया गया था। आज उनकी बाईपास सर्जरी हुई जोकि सफल रही है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सफल सर्जरी के बाद उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर के उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी की बायपास सर्जरी होने का समाचार मिला। मैं भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु की कामना करता हूं’।

बता दें कि, जब हृदय की नसें ब्लॉक हो जाती हैं तो बाईपास सर्जरी की जाती है. बाईपास सर्जरी में छाती में चीरा लगाकर अंदर से एक धमनी जिसे इंटरनल थोरेसिक आर्टरी कहते हैं, उसका ऑपरेशन किया जाता है। इसको बाईपास सर्जरी इसलिए कहते हैं क्योंकि जहां पर ब्लॉकेज होती है उससे आगे बाईपास नली के जरिए हृदय की मांसपेशियों में रक्त का प्रवाह कराया जाता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close