मन की बात के 75वें संस्करण पर पीएम मोदी ने की ये अपील
नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में सभी देशवासियों को सम्बोधित किया। साथ ही अपने इस मासिक प्रोग्राम के 75वें एपिसोड के लिए भी देश को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ‘इस 75वें संस्करण के मौके पर मैं ‘मन की बात’ को सफल बनाने वाले हर श्रोता का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूँ।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘आपने इतनी बारीकी से मन की बात को फॉलो किया और जुड़े रहे हैं ये मेरे लिए बहुत ही गर्व का विषय है, आनंद का विषय है।’
बता दें कि, पीएम मोदी ने इस मौके पर होली कि बधाई के साथ साथ कोरोना कि गाइडलाइन्स को पालन करने की भी लोंगो से अपील की। इसके साथ ही उन्होंने पिछले साल हुए जनता कर्फ्यू का भी जिक्र किया और कहा कि देश की महान प्रजा की महाशक्ति का अनुभव देखिये, जनता कर्फ्यू पूरे विश्व के लिए एक अचरज बन गया था। अनुशासन का ये अभूतपूर्व उदाहरण था, आने वाली पीढ़ियां इस एक बात को लेकर के जरूर गर्व करेंगी।
साथ ही पीएम मोदी ने परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को भी सन्देश दिया कि आप सब को याद है ना Warrior बनना है Worrier नहीं, हंसते हुए परीक्षा देने जाना है और मुस्कुराते हुए लौटना है. किसी और से नहीं, अपने आप से ही स्पर्धा करनी है।